Last modified on 16 जून 2010, at 21:46

मैं भीनी रात-सी इस आसमान में छा रही हूँ / मंजुला सक्सेना

मैं भीनी रात-सी इस आसमान में छा रही हूँ
कुहुक मल्हार-सा उर में गगन के गा रही हूँ ।

कौन कहता है सच सुना उसने ?
कौन बोला है सच ज़माने से ?
एक चुप्पी है राज़ रहती है
बात बन जाती है ज़माने में ।


रचनाकाल : 25 फ़रवरी 2009