भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं सेवा निवृत हो गया, पर सेवा जारी है / रामस्वरूप 'सिन्दूर'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:22, 29 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामस्वरूप 'सिन्दूर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं सेवा निवृत हो गया, पर सेवा जारी है!
पाँव थके, तो अब सर के बल चलने की बारी है!

पथ के बाग-बगीचे आँखें भर देते रंगों से,
महक लिपट जाती नागिन-सी, विरस हुये अंगों से,
रस में विष घोल कर पियूँ, यह मेरी लाचारी है!
पाँव थके, तो अब सर के बल चलने की बारी है!

जो चाहा मिल गया, और पाने की चाह नहीं है,
दूभर लेना सांस, मगर होंठों पर आह नहीं है,
बहुत सँभालूं बोझ, न सँभले, मन इतना भारी है!
पाँव थके, तो अब सर के बल चलने की बारी है!

मैं हूँ अठहत्तर का, यह विश्वास किसे होता है,
मैं सपने लिखता हूँ, जब सारा आलम सोता है,
जीत लिया जग, अब खुद से लड़ने की तैयारी है!
पाँव थके, तो अब सर के बल चलने की बारी है!