भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं हूँ तेरा प्रिये तू है मेरी प्रिया / अनुपम कुमार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:59, 22 जनवरी 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुपम कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं हूँ तेरा प्रिये तू है मेरी प्रिया
न देखूं तुझे तो डर जाये जिया

चाँद चेहरा तेरा चांदनी तेरा नूर
रह पाऊं न मैं तुझसे तो दूर
हीरा मैं तेरा तू मेरी कोहिनूर
मैं सूरज हूँ तेरा तू मेरा दीया

जीवन हो मुश्किल तो समाधान तू
जीवन के सौंदर्य का परिधान तू
जीवन है कबला तो बलिदान तू
परिवार का फूल है तुमसे खिला

हंसी तेरी प्रेम के दीप जलाये
प्रेमदीप हमको तो राह दिखाए
दुःख-अँधेरा पास फटक न पाए
जीवन के अँधेरे को तुमने पीया