Last modified on 25 जुलाई 2019, at 20:07

मैट्रिक के छात्रों को विदाई / जगदीश जोशी / क्रान्ति कनाटे

समुद्र की एक-एक लहर
किनारे की थोड़ी-थोड़ी रेत को
घसीटती जाती है ।

धुली हुई रेत का हरेक कण
सूरज की किरणों में चमकता भी है
और
पाँव को जलाता भी है ।

तुम्हारा आना और जाना
ऋणानुबन्ध !

फिर भी
तुम्हारे जाने से
कोई पुराना ज़ख़्म रह-रहकर
रिसने लगता है
पर कौन जाने क्यों
चीख़ नहीं निकलती ।

मूल गुजराती से अनुवाद : क्रान्ति कनाटे