भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैल मन का छुपाने से क्या फायदा / विकास जोशी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:53, 18 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=विकास जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैल मन का छुपाने से क्या फ़ायदा
ऐसे गंगा नहाने से क्या फ़ायदा

नेकियां ही कमाई न तुमने अगर
फिर करोड़ों कमाने से क्या फ़ायदा

आग ही आग जब हर तरफ़ है लगी
मोम ख़ुद को बनाने से क्या फ़ायदा

अस्ल में दिल है ये कांच की एक शय
बारह आज़माने से क्या फ़ायदा।

जो हवाओं की साज़िश में शामिल हों ख़ुद
ऐसे दीपक जलाने से क्या फ़ायदा

सिर्फ परतें निकलतीं हैं फिर बात की
बात आगे बढ़ाने से क्या फ़ायदा