भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मोड़ / नरेश चंद्रकर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:47, 21 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश चंद्रकर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम गन्ध की तरह फैल गई हो
सैकड़ों स्पर्श पड़े हैं स्मृतियों में
खूब अगिन चुम्बन फैल गए हैं
रोओं के असँख्य छुअन हमारे पास हैं अब

तुम रास्ता न था इसलिये नहीं आईं इधर तक
रास्ते तो अब बने हैं
तुम्हारे और मेरे पद-चिह्नों से
हमारी अनगिन छोड़ी इच्छाओं और अधूरी छोड़ी गई नींदों से

तुम सच में भी
चलते हुए रास्ते को अधूरा छोड़कर नहीं आईं इधर

बाक़ायदा मोड़ लिया है !!