भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मोम के जिस्म जब पिघलते हैं / कविता किरण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मोम के जिस्म जब पिघलते हैं
तो पतंगो के दिल भी जलते हैं

जिनको ख़ुद पर नहीं भरोसा है
भीड़ के साथ-साथ चलते हैं

दिन में तारों को किसने देखा है
चोर रातों में ही निकलते हैं

कैसे पहचान लेंगे चेहरे से
लोग गिरगिट हैं रंग बदलते हैं

सख़्तियाँ मुज़रिमों पे होती है
तब कहीं जाके सच उगलते हैं

प्यार से सींचकर ’किरण‘ देखो
पतझड़ों में भी पेड़ फलते हैं