भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मोरे राज हो ले चल नदिया के पार / मोती बी.ए.

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:45, 29 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोती बी.ए. |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeet}} ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मोरे राजा हो
मोरे राजा हो ले चल नदिया के पार
मोरी रानी हो तुम्हीं मोरी प्राण अधार

तू ने ऐसा जादू डाला बिक गई तेरे हाथ
जनम जनम तक संग रहूँगी
जनम जनम तक संग रहूँगी कभी न चोड़ूँ साथ
मोरे राजा हो हम को तुझे हो न बिसार
मोरी रानी हो तुम्हीं मोरी प्राण अधार
मोरे राजा हो ले चल नदिया के पार
मोरी रानी हो तुम्हीं मोरी प्राण अधार

प्यार की मीठी बातों में साजनवा मैं गई हार
प्यारी तेरी आँखों में मैं
प्यारी तेरी आँखों में मैं भूल गया सनसार
मेरी आँखों में झुकी है सुरतिया तुहार
मेरी साँसों में गूँजे नाम तोहार
मोरे राजा हो ले चल नदिया के पार
मोरी रानी हो तुम्हीं मोरी प्राण अधार

मैं तो प्रीत निभाऊँ बलमा, तुम भी प्रीत निभाना
साथ साथ हीं हम तुम दोनो
साथ साथ हीं हम तुम दोनों गायें मस्त तरान
मोरे राजा हो ले चल नदिया के पार
मोरी रानी हो तुम्ही मोरी प्राण अधार