भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मौसम पूर्वानुमान / हैरॉल्ड पिंटर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक बादली शुरुआत से आएगा दिन
यह खासा सर्द होगा
लेकिन दिन बीतते-न-बीतते
सूरज निकल आएगा
और तीसरा पहर सूखा और गर्म होगा

शाम चमकेगा चाँद
और खासा चमकीला
तब, यह कहा जाना है कि
तेज़ हवा होगी
लेकिन वह आधी रात तक ख़त्म हो जाएगी
फिर कुछ नहीं होगा

यह अंतिम पूर्वानुमान है

मूल अंग्रेज़ी से अनुवाद : व्योमेश शुक्ल