भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यदि तुम नहीं माँगोगे न्याय / कुमार अंबुज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह विषयों का अकाल नहीं है
यह उन बुनियादी चीज़ों के बारे में है जिन्हें
थककर या खीझकर रद्दी की टोकरी में नहीं डाला जा सकता

जैसे कि न्याय —
         जो बार-बार माँगने से ही मिल पाता है थोड़ा-बहुत
         और न माँगने से कुछ नहीं, सिर्फ अन्याय मिलता है
         मुश्किल यह भी है कि यदि तुम नहीं माँगोगे
         तो वह समर्थ आदमी अपने लिए माँगेगा न्याय
         और तब सब मजलूमों पर होगा ही अन्याय

कि जब कोई शक्तिशाली या अमीर या सत्ताधारी
लगाता है न्याय की गुहार तो दरअसल वह
एक वृहत्, ग्लोबल और विराट अन्याय के लिए ही
याचिका लगा रहा होता है ।