भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यदि तू कभी इस अरण्य में आयेगा, / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:08, 20 अप्रैल 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यदि तू कभी इस अरण्य में आयेगा,
तो यहाँ हर पेड़ के तने पर
अपना ही नाम खुदा हुआ पायेगा.
डाल पर बैठी हुई मैना भी
रो- रोकर तुझे बुलायेगी,
और उड़-उड़कर तुझे वे टीले
और घाटियाँ दिखायेगी
जहाँ मैं थका-हारा सो जाता था,
क्षण भर को तेरी कल्पनाओं में खो जाता था.
यद्यपि वायु-लहरियों से मेरे पद-चिह्न मिट चुके होंगे,
किन्तु तुझे वे रक्त-रंजित काँटें अवश्य दिखाई देंगे
जो मेरी पीड़ा के साक्षी रहे हैं,
वे नि:शब्द शिलायें अवश्य मिलेंगी
जिन पर मेरी आँखों के आँसू बहे हैं.