भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यहीं कहीं है / राम सेंगर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोर-कसर सबने निकाल ली
बचे रहे, इतना ही ख़ूब ।

अपरिचयों की तनी हुई, इस
मुई घुटन की परतें खोल ।
बिला गए दिन उबरें शायद
फाँसे पड़े कुएँ में डोल ।
निःश्रेयश की चाह न कोई
उगा रहे बँजर में दूब ।

हँसी, यँत्रणा की हमजोली
फूल और काँटे का सँग ।
यह क्या कम है, सीख लिया है
ऐसे में जीने का ढँग ।
खुली हवा में ले आए हैं
फफरून्दे हिस्सों की ऊब ।

यहीं कहीं था, यहीं कहीं है
आशा का नन्हा ख़रगोश ।
झाड़ी नहीं खा गई उसको
है इतना हमको भी होश ।
दुबक गया है, ढूँढ़ रहे हैं
मन की गहराई में डूब ।

बचे रहे, इतना ही ख़ूब ।