भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह उत्सव / सुधीर मोता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह रंगों का जीवन
जीवन का यह त्यौहार
यह उत्सव इस बरस भी आया
याद दिलाने फिर इस बार

तह पर जैसे तहें जमीं
परतों पर हो परत जमीं
उन यादों पर जम जायेगी
इस पल की भी याद अभी

फिर खुरचेंगे बरस बैठ कर
वह हलवे का थाल बड़ा
उसी याद की पुस्तक पढ़
बीतेगा यह साल बड़ा

जैसे पिछले बीते थे
वैसे ही अब यह आया
न होती जो यह होली
पता न चलता यह आया

रंग दंग हुड़दंग संग
नित मस्ती में बीते साल
फिर उमंग की बही शुरु
यह बड़े लाभ का कारोबार।