Last modified on 30 जनवरी 2020, at 20:34

यह ऋतु मधुमास की / गरिमा सक्सेना

फूट आईं नई कोंपल
देख ऋतु मधुमास की

छा गई है
फूल, फल आनंद की खुशबू
गुनगुनाती धूप भी अब
कर रही जादू
कूकने है लगी कोयल
देख ऋतु मधुमास की

खेत में फिर
दलहनी की फसल कैलाई
और झूमे पात-डाली
मस्त पुरवाई
हर तरफ हो रही हलचल
देख ऋतु मधुमास की

महक महुए की
करें मन को नशीला-सा
हो गया है
प्रेममय मौसम हठीला सा
प्रिय-मिलन को हृदय विह्वल
देख ऋतु मधुमास की