भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह चमक ज़ख़्मे-सर से आई है / मुज़फ़्फ़र हनफ़ी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:52, 24 मार्च 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यह चमक ज़ख़्मे-सर से आई है
या तिरे संगे-दर से आई है

रंग जितने हैं उस गली के हैं
सारी ख़ुशबू उधर से आई है

साँस लेने दो कुछ हवा को भी
थकी हारी सफ़र से आई है

देना होगा ख़िराज ज़ुल्मत को
रौशनी सब के घर से आई है

नींद को लौट कर नहीं जाना
रूठकर चश्मे-तर से आई है

आपको क्या खबर कि शे’रों में
सादगी किस हुनर से आई है