Last modified on 9 जुलाई 2011, at 01:11

याद मरने पे ही किया तुमने / गुलाब खंडेलवाल


याद मरने पे ही किया तुमने
हमको ऐसा भुला दिया तुमने!

मुँह पे मलकर अबीर होली में
हाथ हरदम को धो लिया तुमने

यह न सोचा, किसी पे क्या गुज़री
दिल लगाया शौक़िया तुमने

दो घड़ी और भी ठहर न सके
जानेवाले! ये क्या किया तुमने!

ज़िन्दगी की किताब ख़त्म हुई
मुड़के देखा न हाशिया तुमने!

हमने माना कि मिल न पाये गुलाब
दिल तो ख़ुशबू से भर दिया तुमने