Last modified on 10 अगस्त 2013, at 20:49

यार था दरबार था बज़्म-ए-अता थी मैं न था / अनीस अंसारी

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:49, 10 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनीस अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> यार था दरबा...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यार था दरबार था बज़्म-ए-अता थी मैं न था
लायक़े फ़ैजान क्या ख़ल्क़-ए-ख़ुदा थी मैं न था?

मैंने पूछा क्या हुये वह आपके क़ौल-ओ-क़रार
हंस के बोले वह मेरी तर्ज़-ए-जफ़ा थी मैं न था

आपकी चश्म-ए-करम में देखता था मैं मक़ाम
जिसको आंखों पर बिठाया वह अना थी मैं न था

क्या सिला वाजिब न था मेरी वफ़ा का जीनहार
लायक़-ए-ताजीर ख़ल्क़-ए-बेवफ़ा थी मैं न था?

बहर-ए-गिरिया में नहीं चलते उमीदों के जहाज़
मौज में क़ज़्ज़ाक़-ए-जां उल्टी हवा थी मैं न था