Last modified on 2 मार्च 2015, at 14:32

या तो कुछ ज़ोर से सुनाने दे / कांतिमोहन 'सोज़'

या तो कुछ ज़ोर से सुनाने दे ।
या मुझे कुछ क़रीब आने दे ।।

या तो कह दे कि ख़ून बहता है
अश्क है तो मुझे बहाने दे ।

बर्क़ से क्यूँ अभी से सरगोशी
आशियां तो मुझे बनाने दे ।

किसलिए इस क़दर निगहबानी
दिल में कोई ख़राश आने दे ।

ज़िन्दगी ज़िन्दगी नहीं लगती
मुझको कोई फ़रेब खाने दे ।

जश्न में तू मुझे शरीक न कर
पर मुझे जाम तो उठाने दे ।

सोज़ भी चाहता था कुछ कहना
तू न समझेगा ख़ैर जाने दे ।।