Last modified on 12 अप्रैल 2020, at 01:47

युद्ध / रणविजय सिंह सत्यकेतु

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:47, 12 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणविजय सिंह सत्यकेतु |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

युद्ध
सम्वादहीनता का वीभत्स रूप
और सोचने की क्षमता पर
पूर्णविराम है ।

युद्ध
सहने की कूव्वत का क्षरण
और दूसरों की हैसियत मिटाने की
अनाधिकार चेष्टा है ।

युद्ध
आँगन की ख़ुशियाँ छीनने
दरवाज़े को बेरौनक करने का
भयानक और क्रूर ज़रिया है ।