भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूँ तो फितरत पाई है दीवाने की, / सूफ़ी सुरेन्द्र चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:39, 16 नवम्बर 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ तो फ़ितरत पाई है दीवाने की ।
लेकिन क़िस्मत मिली हमें वीराने की ।

आते जाते हैं अहसास यतीमों से,
गली हूँ जैसे मैं इक लंगरख़ाने की ।

जाने किसका तोड़ दिया था हमने दिल,
सज़ा मिली है टूटे काँच उठाने की ।

ख़्वाब नया फिर से पैदा हो जाता है,
जब-जब ख़्वाहिश होती है मर जाने की ।

दहरो-हरम<ref>मन्दिर-मस्जिद</ref> तो ख़फ़ा रहे ताउम्र मगर,
मिलती रही दुआ हमको मयख़ाने की ।

बहरे थे वे लोग़ जो सुनने आए थे,
फूटी थी तक़दीर मेरे अफ़साने की ।

आख़िर कोठों पर उनकी परवरिश हुई,
ग़ज़लें जो थी ऊँचे बहुत घराने की ।

शब्दार्थ
<references/>