Last modified on 18 जनवरी 2015, at 20:44

यूँ न रह रह के हमें तरसाइए / साग़र निज़ामी

यूँ न रह रह के हमें तरसाइए ।
आइए, आ जाइए, आ जाइए ।
 
फिर वही दानिश्ता<ref>जान-बूझकर</ref> ठोकर खाइए,
फिर मिरे आग़ोश में गिर जाइए ।
 
मेरी दुनिया मुन्तज़िर है आपकी,
अपनी दुनिया छोड़ कर आ जाइए ।
 
ये हवा, 'साग़र' ये हल्की चाँदनी,
जी में आता है यहीं मर जाइए ।

शब्दार्थ
<references/>