Last modified on 17 अगस्त 2013, at 10:26

यूँ मेरे पास से हो कर ब गुज़र जाना था / 'साक़ी' फ़ारुक़ी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:26, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='साक़ी' फ़ारुक़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> यूँ मे...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यूँ मेरे पास से हो कर ब गुज़र जाना था
बोल ऐ शख़्स तुझे कौन नगर जाना था

रूह और जिस्म जहन्नम की तरह जलते हैं
उस से रूठे थे तो इस आग को मर जाना था

राह में छाँव मिली थी के ठहर सकते थे
इस सहारे को मगर तंग-ए-सफ़र जाना था

ख़्वाब टूटे थे के आँखों में सितारे नाचे
सब को दामन के अँधेरे में उतर जाना था

हादसा ये है के हम जाँ न मुअत्तर कर पाए
वो तो ख़ुश-बू था उसे यूँ भी बिखर जाना था