Last modified on 19 जुलाई 2010, at 18:50

यूकेलिप्टिस/रमेश कौशिक

वृक्षों में तुम सबसे ऊँचे
कहते हैं ये भोले लोग|

गहराई में जड़े तुम्हारी
छिपी हुई जो
औरों के हिस्से का पानी
चपके-चुपके पी जाती हैं
नहीं जानते भोले लोग ?