भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये जो दु:ख दर्द की कहानी है / सुशील साहिल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:17, 27 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशील साहिल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये जो दु:ख दर्द की कहानी है
सब मुहब्बत की मेहरबानी है

एक मुद्दत से सुनते आया हूँ
चार दिन की ही ज़िन्दगानी है

ख़त्म दुनिया अभी नहीं होगी
आज भी कुछ नदी में पानी है

मुझसे तहज़ीब मत अलग कीजे
बाप दादा कि यह निशानी है

सिर्फ इक बात तुमसे है कहनी
तुमसे इक बात बस छुपानी है

फन उठाये खड़ा बुढ़ापा है
आजकल ख़ौफ़ में जवानी है