Last modified on 11 अक्टूबर 2017, at 13:53

ये तो अच्छा है जो निहाँ है दिल / सुभाष पाठक 'ज़िया'

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:53, 11 अक्टूबर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुभाष पाठक 'ज़िया' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये तो अच्छा है जो निहाँ है दिल
वरना कब से धुआँ धुआँ है दिल

देखिये गर तो सिर्फ़ पैक़र है
सोचिये गर तो इक जहाँ है दिल

याद आयातुम्हे दिया था ना
ये तो बतलाओ अब कहाँ है दिल

जिस्म तहज़ीब ए हिन्द है मेरा
साँस है बिरहमन तो ख़ाँ है दिल

वो ये कहता है दिल तो बस दिल है
मैं ये कहता हूँ मेरी जाँ है दिल

कुछ ख़बर ही नहीं है सीने को
जब कि सीने के दरमियाँ है दिल