भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये दुनिया खूबसूरत है ज़माना खुबसूरत है / सलीम रज़ा रीवा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:34, 6 मई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सलीम रज़ा रीवा |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये दुनिया खूबसूरत है ज़माना खुबसूरत है
मुहब्बत की नज़र से देखने की बस जरुरत है

वो मेरे बिन तड़पते हैं मैं उनके बिन तड़पता हूँ
यही तो उनकी चाहत है यही मेरी मुहब्बत है

मोहब्बत की नज़र से आप ने देखा सरे महफ़िल
करम है मेहरबानी आप की चश्में इनायत है

मुहब्बत से ही दुनिया के हर इक दस्तूर निभते हैं
हर इक रिश्ता हर इक नाता मुहब्बत की बदौलत है

कभी कलिओं का मुस्काना कभी फूलों का मुरझाना
ये कुदरत के तकाज़े हैं यही गुलशन की किस्मत है

वो मालिक है दो आलम का वो जो चाहे अता कर दे
उसी के हाँथ इज्ज़त है उसी के नाम शोहरत है

सभी से प्यार से मिलने की आदत है "रज़ा" हमको
यही इंसानियत है और यही अनमोल दौलत है