Last modified on 12 अगस्त 2011, at 02:18

यों तो बदली हुई राहों की भी मजबूरी थी / गुलाब खंडेलवाल


यों तो बदली हुई राहों की भी मजबूरी थी
कुछ मगर फूल-सी बाँहों की भी मजबूरी थी

कुछ तो मजबूर किया उनकी अदाओं ने हमें
और कुछ अपनी निगाहों की भी मजबूरी थी

यों तो दीवाना बताते हैं हमें लोग, मगर
कुछ तेरे प्यार की राहों की भी मजबूरी थी

प्यार की दी है सज़ा हमको मगर यह तो बता,
क्या न इन शोख़ गुनाहों की भी मजबूरी थी?

यों तो इस बाग़ में हँसने के लिए आये गुलाब
दिल से उठती हुई आहों की भी मजबूरी थी