Last modified on 13 जुलाई 2016, at 08:38

रंगून 1927 / पाब्लो नेरूदा

रंगून मैं देर कर आया।
हर चीज़ वहाँ पहले से ही थी --
रक्त का,
स्वप्नों और स्वर्ण का,
एक नगर

एक नदी जो
पाशविक जंगल से
घुटन भरे नगर में
और उसकी कुष्ठग्रस्त सड़कों पर प्रवाहित थी।

श्वेतों के लिए एक श्वेत होटल
और सुनहरे लोगों के लिए स्वर्ण का एक पैगोडा था।
यही था जो
चलता था
और नहीं चलता था। ...

अरुण माहेश्वरी द्वारा अँग्रेज़ी से अनूदित