Last modified on 15 जनवरी 2012, at 18:53

रंग-बिरंगा लगे जैसे बाज़ार-सा / बल्ली सिंह चीमा

रंग-बिरंगा लगे जैसे बाज़ार-सा ।
उसका चेहरा है रंगीन अख़बार-सा ।

उसका चेहरा लगे जैसे स्वागत का गेट,
पर मिलेगा यूँ जैसे हो दीवार-सा ।

जैसे धंगना दिया हो किसी ने उसे,
यूँ चले है, हो जैसे गिरफ़्तार-सा ।

कौन किसको पढ़े, बैठे हैं पास-पास,
तू भी अख़बार-सा, मैं भी अख़बार-सा ।

देख 'बल्ली' ये जश्ने-आज़ादी का दिन,
सूखे खेतों की मानिन्द है बीमार-सा ।