Last modified on 21 अक्टूबर 2019, at 00:25

रथवान साथ है / उर्मिल सत्यभूषण

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:25, 21 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उर्मिल सत्यभूषण |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रथवान ग़र है साथ तो रथ का भी मान है
बिन सारथी के रथ ये अर्थी के समान है
अपने विचारों का ज़रा रुख तो बदल के देख
जो सोचिये मिल जायेगा यह ही विधान है
मुरली की धुन सुनने लगे हैं कान जब से ये
दिल को मिला है चैन और तन में जान है
छूनी पड़ें गर सूलियां तो वो भी छू लेंगे
ये आशिको की राह तो लोहूलुहान है
तप-तप के तुम कुंदन बनोगे और पारसा
यह प्रेम की अग्नि ही तेरी आनबान है।