भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रफ़्तार / सरिता स्निग्ध ज्योत्स्ना

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:08, 8 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरिता स्निग्ध ज्योत्स्ना |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे बहुत तेज दौड़ते हैं
शायद ओलंपिक में भाग लेनेवाले
चुनिंदा धावकों से भी तेज
उन्हें पसंद नहीं
दौड़ने के बजाय
कछुए की चाल वाले
वे अपने ही लोग
जिनके अनुभवी हाथों में
अपनी नन्हीं उंगलियाँ डाले
सीखा था कभी चलना
और हाथों का सहारा छूटते ही
सब कुछ छूटने लगा था पीछे
बस एक नाम के सिवा

उनका मासूम बचपन
उस हवा की तेज रफ़्तार में
बह चला था
जो उनके श्वसन के लिए आयातित हुई थी
बड़े महंगे दामों में
आज वही स्वयं को विजेता बताकर
कछुओं की चाल पर मुस्कुराते हैं
निःश्वसन से मुक्त वायु से
तेज दौड़ का प्रदूषण फैलाते हैं

कछुए की मंथर चाल वाले भी
प्रसन्नता दिखला रहे हैं
उन्हें अब आयातित नहीं करनी पड़ेंगी
भावी पीढ़ियों के लिए
महंगे दामों वाली हवा
क्योंकि अब यह अपने देश में ही
काफी फल -फूल रही है
तेज धावकों के साथ-साथ
उपग्रहों का प्रोत्साहन पा रही है!