Last modified on 1 मई 2013, at 09:58

रमाकांत रथ / परिचय

रमाकांत रथ (१३ दिसंबर १९३४) उड़ीसा के कटक नगर में निवास करने वाले ओड़िया साहित्यकार हैं। केते दिनार, अनेक कोठरी, संदिग्ध मृगया, सप्तम ऋतु आदि उनके प्रमुख कविता संग्रह हैं। उन्हें सरला पुरस्कार, साहित्य अकादमी पुरस्कार, विषुव पुरस्कार, सरस्वती सम्मान तथा कबीर सम्मान से अलंकृत किया जा चुका है।

रमाकांत रथ को भारत सरकार द्वारा सन २००६ में साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।