Last modified on 22 सितम्बर 2009, at 21:51

रमेशचन्द्र शाह / परिचय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:51, 22 सितम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

१९३७ में अल्मोडा में जन्मे रमेश चन्द्र शाह हिन्दी के वरिष्ठ कवि कथाकार हैं। गोबर गणेश, किस्सा गुलाम, पूर्व पर, आखिरी दिन, पुनर्वास जैसे उपन्यास और नदी भागती आई, हरिश्चंद्र आओ जैसे कविता संग्रह के रचयिता रमेशचंद्र शाह भोपाल में रहते हैं। उनकी अनेक रचनाएँ अन्य भाषाओं में अनूदित हो चुकी हैं तथा वे अनेक पुरुस्कारों व सम्मानों से अलंकृत हैं।