भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रहता है अबरुवाँ पर हाथ अक्सर / शाह मुबारक 'आबरू'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:40, 23 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शाह मुबारक 'आबरू' }} Category:गज़ल <poeM> रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रहता है अबरुवाँ पर हाथ अक्सर ला-वबाली का
हुनर सीखा है उस शमशीर-ज़न ने बेद-माली का.

हर इक जो उज़्व है सो मिसरा-ए-दिलचस्प है मौजूँ
मगर दीवान है ये हुस्न सर-ता-पा जमाली का.

नगीं की तरह दाग़-ए-रश्क सूँ काला हुआ लाला
लिया जब नाम गुलशन में तुम्हारे लब की लाली का.

रक़ीबाँ की हुआ ना-चीज़ बाताँ सुन के यूँ बद-ख़ू
वगरना जग में शोहरा था सनम की ख़ुश-ख़िसाली का.

हमारे हक़ में नादानी सूँ कहना ग़ैर का माना
गिला अब क्या करूँ उस शोख़ की मैं ख़ुर्द-साली का.

यही चर्चा है मजलिस में सजन की हर ज़बाँ ऊपर.
मेरा क़िस्सा गोया मज़मूँ हुआ है शेर हाली का.

तुम्हारा क़ुदरती है हुस्न आराइश की क्या हाजत
नहीं मोहताज ये बाग़-ए-सदा-सर-सब्ज़ माली का.

लगे है शीरीं उस को सारी अपनी उम्र की तलख़ी
मज़ा पाया है जिन आशिक़ नें तेरे सुन के गाली का.

मुबारक नाम तेरे ‘आबरू’ का क्यूँ न हो जग में
असर है यू तेरे दीदार की फ़र्ख़ुंदा-फ़ाली का.