भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रहनुमा / भरत ओला

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:09, 4 फ़रवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भरत ओला |संग्रह=सरहद के आर पार / भरत ओला}} {{KKCatKavita‎}} <Po…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


तू अच्छी तरह से
जानता है
यूं बक-बक करने से
समस्या का
समाधान नही हुआ करता

फुटपाथ पर खड़ा होकर
जुगाली करता है शब्दों की
औकात के बिना
आदमी का मान नहीं हुआ करता

वे सामने
कलम साधे खड़े
फितरती लोग है
खुद भूखे हैं
दूसरों को भी भूखा मारना चाहते हैं
असल बात यह है
कि वे पंथ बढ़ाना चाहते है

दो जून की रोटी नहीं
और फितरत पालता है
हम कह रहे हैं न
सोच मत !

गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है
फल की इच्छा नहीं
कर्म करो

दिल से नहीं
दिमाग से काम लो
इन झमेलों में कुछ नहीं पड़ा
रोटी शब्द नहीं
पथार देगा

जाओ !
काम पर जाओ
ईंट थापो, पकाओ
जाओ !
इस बार तुम्हें माफ किया
हम तुम्हें
आज भी पगार देगा।