Last modified on 10 जुलाई 2013, at 21:25

रहने वालों को तेरे कूचे के ये क्या हो गया / मीर 'तस्कीन' देहलवी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:25, 10 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मीर 'तस्कीन' देहलवी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रहने वालों को तेरे कूचे के ये क्या हो गया
मेरे आते ही यहाँ हँगामा बरपा हो गया

तेरा आना था तसुव्वुर में तमाशा शम्मा-रू
मेरे दिल पर रात परवानों का बलवा हो गया

ज़ब्त करता हूँ वले इस पर भी है यू जोश-ए-अश्क
गिर पड़ा जो आँख से क़तरा वो दरिया हो गया

इस क़दर माना बुरा मैं ने उदू का सुन के नाम
आख़िर उस की ऐसी बातों का तमाशा हो गया

क्या गज़ब है अल्तिजा पर मौत भी आती नहीं
तल्ख़-कामी पर हमारी ज़हर मीठा हो गया

देख यूँ ख़ाना-ख़राबी गै़र वाँ क़ाबिज़ हुआ
जिस के घर को हम ये समझे थे के अपना हो गया