Last modified on 6 दिसम्बर 2021, at 00:19

राईलोन ठगा-सा है / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:19, 6 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश' |अनुवाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पगला पगला रूप रंग है बदली बदली भाषा है ।
सा से लेकर पाँव तलक सब बदल गयी परिभाषा है ।

आह कराहें नर्तन करतीं जीवन के चैराहे पर
घायल घायल मन का पंछी घायल सी अभिलाषा है।

क्यों न भला जीवट प्रतिभा का अंग अंग झलमल झलके
सन्त्रासों की प्रखर धार ने तिल तिल उसे तराशा है।

सोनल सोनल मधुरिम मधुरिम रश्मि भला कैसे आये ?
अन्तःपुर में तृष्णाओं का छाया सघन कुहासा हैं।

जाने क्यों ऋतुराज न आये जाने क्यों न गुलाब खिले ?
तितली कोयल भ्रमर भ्रमर में छाया सघन कुहासा है।

उपवन उपवन जीवन पाटल जाने क्यों निर्गन्ध हुआ ?
जाने किसकी नजर लगी है राईलोन ठगा सा है ?