भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

राग दरबारी / गोरख प्रसाद मस्ताना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँसू की खेती होती है, मेरी चारदीवारी में
जीवन को जीना पड़ता है, जीने की लाचारी में

धरती का श्रृंगार आदमी
सुरभित मलय बयार आदमी
नील गगन का प्यार आदमी
प्रकृति का उपहार आदमी
यही आदमी काट रहा है, एक एक पल दुश्वारी में

सृजन कमी है नाश आदमी
भविश्य का विश्वास आदमी
क्षण क्षण बना उदास आदमी
कुंठित और निराश आदमी
मुर्झाये गुलाब सा दुर्बल, जीवन की फुलवारी में

सफर एक अनजान आदमी
शोला भी, तूफान आदमी
समृद्वि की मुस्कान आदमी
अभाव का भी गान आदमी
दुकुल ओढ़ दुर्दिन का बैठा, मरने की तैयारी में

जहर बुझी तलवार आदमी
विशधर सम खुंखार आदमी
प्रेम पुश्प का हार आदमी
अमृतमय संसार आदमी
स्वार्थ सिन्धु में जब से खोया, रहा नहीं खुद्दारी में

सच लेकर जो जना आदमी
कपट झुठ से सना आदमी
मानवता से फना आदमी
द्वेश दर्प से तना आदमी
व्यक्ति-व्यक्ति नित बोल रहा है, यहा राग दरबारी में

जीवन को जीना पड़ता है, जीने की लाचारी में