Last modified on 1 जुलाई 2013, at 14:30

रात्रि / शमशेर बहादुर सिंह

1.
मैं मींच कर आँखें
कि जैसे क्षितिज
      तुमको खोजता हूँ।
 
2.
ओ हमारे साँस के सूर्य!
साँस की गंगा
            अनवरत बह रही है।
      तुम कहाँ डूबे हुए हो?