भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात कान में आकर चान्द मुझसे यूँ बोला / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:08, 29 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात कान में आकर चान्द मुझसे यूँ बोला ।
मैं निपट अकेला हूँ दोस्त जागते रहना ।

हर थके मुसाफ़िर को लोरियाँ सुनाता हूँ
क़ुमक़ुमों से मैं सबके ख़्वाब जगमगाता हूँ
सबको याद रखता हूँ ख़ुद को भूल जाता हूँ ।
मैं निचाट तनहा हूँ दोस्त जागते रहना ।

रात मुझसे यूँ बोला ख़ुदफ़रेब आईना
दूध का जला है तू छाछ फूँककर पीना
जीभ जैसे दाँतों में जग में इस तरह जीना
सबको ये सिखाता हूँ ख़ुद को भूल जाता हूँ ।

चान्द हो कि आईना मेरे यार हैं दोनों
दर्दमन्द हैं दोनों ग़मगुसार हैं दोनों
सारे ख़स्ताहालों के पैरोकार हैं दोनो
उनका दर्द जीता हूँ अपना भूल जाता हूँ ।।

12-9-1996