Last modified on 20 अगस्त 2014, at 22:59

रात का गीत / रमेश रंजक

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:59, 20 अगस्त 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

घिरने लगे नींद के बादल
दुखने लगा आँख का काजल
               शाम सो गई है ।
अब तो रात हो गई है ।।

रंग-बिरंगी परदों वाली
जिसमें बैठी थी उजियाली
दीख रही अब ऐसी काली
खिड़की नहीं रही जैसे --
           दवात हो गई है ।
अब तो रात हो गई है ।।

कपड़े आँगन में चमकीले
दिन भर सूखे नीले-पीले
फिर से होने लगे पनीले
घर-बाहर जैसे हल्की --
         बरसात हो गई है ।
अब तो रात हो गई है ।।

जगह-जगह पर बल्ब निराले
जले रोशनी के रखवाले
तम से लड़ते हिम्मत वाले
वीरों की उजली सेना --
           तैनात हो गई है ।
अब तो रात हो गई है ।।