Last modified on 27 अक्टूबर 2015, at 03:40

रात यादों के राहज़न आकर हिज्र के कारवाँ को लूट गये / ज़ाहिद अबरोल

द्विजेन्द्र 'द्विज' (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:40, 27 अक्टूबर 2015 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ाहिद अबरोल |संग्रह=दरिया दरिय...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

</poem>

रात यादों के राहज़न आ कर, हिज़्र के कारवां को लूट गए और पल भर में यास.ओ.ग़म के सभी, आइने चरमरा के टूट गए

वो उमीदों के आइने जिन पर, पत्थरों का असर न होता था आज उन पर किसी की आंखों से, एक आंसू गिरा वो फूट गए

हम ने इन ख़ारिजी शिकस्तों से, ख़ुद को महफ़ूज़ रखना सीखा था हम मगर जब संभल संभल के चले, अपने अंदर कहीं से टूट गए

मुझसे मिलता तो ख़ैर क्या उन को, कुछ न कुछ दे के ही गए हैं वो यह तो मैं यूं ही कहता फिरता हूं, लोग मुझ सादःदिल को लूट गए

यास, उम्मीद और चाहत के, ग़म, ख़ुशी, दर्द और मुहब्बत के ज़िन्दगी के सफ़र में ऐ “ज़ाहिद”, कितने ही साथ थे जो छूट गए

शब्दार्थ
<references/>

</poem>