भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रात / मृदुला सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अस्पताल के अंधकार में
उसके अंतर का अकेलापन
बह रहा चुपचाप
यह महामारी की त्रासद रात है
 
मन जल रहा
खिड़की की झिर्रियों से घुसती रोशनी से
निर्वासित है जिजीविषा
अधखुली आंखों में
वेंटिलेटर की प्रतीक्षा है अंतहीन
हाय /
देखो उधर!
हंसता है वर्तमान