भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिफ़ाक़त की ये ख़्वाहिश कह रही है / ज़िया-उल-मुस्तफ़ा तुर्क

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रिफ़ाक़त की ये ख़्वाहिश कह रही है
कई दिन से वो मुझ में रह रही है

पुकारा है कुछ ऐसे नाम मेरा
रगों में रौशनी सी बह रही है

तअज्जुब है कि मेरी उँगलियों में
तिरी हाथों की ख़ुशबू रह रही है

समझ पाया नहीं पर सुन रहा हूँ
वो सरगोशी में क्या क्या कह रही है

तिरी ख़्वाहिश किसी इम्काँ की सूरत
हमेशा मुझ में तह-दर-तह रही है

मैं उस की छाँव में हूँ ‘तुर्क’ लेकिन
वो मेरी धूप कैसे सह रही है