भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रिश्तों को मुट्ठियों की ज़दों में छुपा लिया / महेश कटारे सुगम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:58, 16 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कटारे सुगम |अनुवादक= |संग्रह= ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रिश्तों को मुट्ठियों की ज़दों में छुपा लिया ।
सच को हथेलियों की ज़मीं पर उगा लिया ।

कोई कहीं न देख ले ऊँचाइयों का सच,
बत्ती बुझा के रेशमी पर्दा गिरा लिया ।

मेरी नज़र में लोग सभी बेईमान थे,
उनकी नज़र से मैंने तो ख़ुद को बचा लिया ।

केक का पर्वत बना रक्खा था सामने,
चाकू से उसे काट के काँटे से खा लिया ।

बदला हुआ रुख देख के पक्का हुआ यक़ीन,
कुछ क़ीमती ज़रूर था जो उसने पा लिया ।

मंज़िल पड़ी थी सामने पैरों के पास ही,
झुक के सुगम ने हाथ से उसको उठा लिया ।