Last modified on 24 फ़रवरी 2018, at 23:43

रुक पाना कठिन था / चन्द्रेश शेखर

छोड़कर तुमको अकेला
मधुमये ! आना कठिन था
पर नियति जिद पर अड़ी थी
और रुक पाना कठिन था

कौन चाहे छोड़ना मधुगन्ध
जो तन मन रची हो
कौन चाहे त्यागना वह आस
जो केवल बची हो
किन्तु मेरी कुण्डली ने
प्रण समर्पित कर दिये थे
हाथ की रेखाओं ने भी
हार कर सर धर दिये थे
हारना भी भीरुता थी
जीत भी पाना कठिन था

वेदना रह-रह हिलोरें
मारती थीं मन विकल था
नयन क्या मेरे सकल
अस्तित्व का कण-कण सजल था
देह आगे बढ़ चुकी थी
किन्तु मन अब भी अड़ा था
हार कर,विक्षिप्त सा
बेसुध वहीं रोता पड़ा था
तन मेरे आधीन,लेकिन
मन को समझाना कठिन था