Last modified on 15 जुलाई 2016, at 01:48

रेतीले टापू पर नाव चले / पंख बिखरे रेत पर / कुमार रवींद्र

थकी-थकी घटनाएँ लौट रहीं
साँझ-ढले
 
चेहरे पर शिकन लिये
दिन-भर की टूटन की
बिखर गयी साँसों की
सपनों की उलझन की
 
हाथों में खालीपन
अँधियारे पाँव-तले
 
नंगे पछतावों के
भूलों के किस्से हैं
छोटा-सा आसमान
बेशुमार हिस्से हैं
 
धुआँ-घिरी सड़कों के पार
  कोई ठाँव जले
 
पेट-पीठ दोनों का
बोझ बहुत भारी है
प्यास बड़ी बूढ़ी है
पर पानी खारी है
 
रेतीले टापू पर रात-रात
नाव चले