भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रेल / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:55, 11 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरोजिनी कुलश्रेष्ठ |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सिटी दे दी रेल ने
चलो चलो रे खेलने
मोहन तुम इंजन बन जाओ
सबके आगे चले चलो
पीछे सारे डिब्बे होंगे
उसमें बच्चे बैठे होंगे
मुन्ना, छीना, सोहन, बबलू
इन सबको भी लिए चलो
अब्दुल तुम तो गार्ड बनोगे
सबसे पीछे चलना होगा
झंडी हरी दिखा गाड़ी को
खड़े खड़े चलना होगा
सभी चलेंगे सभी चलेंगे
इसमें पूरे भारत वासी
सभी जाति के, सभी धर्म को
साधू भोगी और सन्यासी
पहुँच जायगी जल्दी काशी
सीटी दे दी रेल ने