भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोके गिरना सरग टिटहरी / रामकिशोर दाहिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


{{KKRachna
|रचनाकार= रामकिशोर दाहिया
}}





रेतीले टीले पर

दुनिया

सहती दिन की

तेज दुपहरी

ऊपर पांँव

उठाकर सोती

रोके गिरना सरग टिटहरी.



कोटर से बाहर

आ चूजे

नभ को तौल

तलाशें पखने

नन्हीं चोंचों से

इक दूजे

कहते आपस

का दुख अपने

कस ली अपनी

कमर अभी से

लौटाने को याद सुनहरी.



संघर्षों में जुटी

हुई मांँ

चुग्गे गढ़कर

ले आ देती

गील गला

करने को भरती

मुंँह में

जलती धू-धू रेती

भूख आफतों से

जूझी तो

झांँके हड्डी देह इकहरी.



आहट से

संवेदित होकर

टिटिर टियूँ ने

आवाज लगाई

कोमल पंजों को

आ करके

नई सुरक्षा

कवच ओढ़ाई

अपने प्राण

बचा ले जाती

घेरे बाइस

लोग गिलहरी.

       

           

-रामकिशोर दाहिया