भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रोज़ तुम्हारे ख़त पढ़ते हैं / अर्पित 'अदब'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:05, 20 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्पित 'अदब' |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम से अधिक मौन रातों में
शोर मचाते सन्नाटों में
तुम तक जाती राहों को बस
रोती आँखों से तकते हैं
रोज तुम्हारे ख़त पढ़ते हैं.

रोज ग़मों का ताना-बाना
रोज दर्द की नई निशानी
रोज रात को रोज रात से
हम ने सीखी रात निभानी
ऐसा नही ख्याल नही है
तुम को लेकिन कम लिखते हैं,
रोज तुम्हारे ख़त पढ़ते हैं.

रोज़ प्रेम की उम्र बढ़ेगी
और घटेंगें साल हमारे
यहाँ हमारे अधर जलेँगेँ
वहां जलेँगेँ गाल तुम्हारे
कुछ-कुछ जीवित अपनापन है
कुछ-कुछ तुम से भी दिखते हैं
रोज तुम्हारे ख़त पढ़ते हैं